
इन्दौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) से लेकर जंजीरवाला (Janjirwala) चौराहे जाने वाले मार्ग के साथ-साथ शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) तक की सडक़ों (road) के फुटपाथों के कब्जे के कारण आए दिन जाम की नौबत बन रही है। वहां कई हिस्सों में फुटपाथों पर ही दुकानें लगा ली गईं।
पूर्व में भी नगर निगम की टीमों ने मालवा मिल चौराहे से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की थी और सडक़ पर लगनेे वाला रिक्शा स्टैंड हटवाया था, लेेकिन थोड़े समय बाद फिर स्थिति बिगड़ गई और सडक़ों तक हुए कब्जों के कारण वहां दिनभर में कई बार जाम की नौबत बनती है। मालवा मिल चौराहे से जंजीरवाला चौराहा जाने वाले मार्ग पर फुटपाथों से लेकर सडक़ तक कब्जे के कारण वाहन चालक परेशान हैं। पूर्व में निगम की टीम उक्त क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची थीं तो वहां हंगामा हो गया था, जिसके चलते टीम बिना कार्रवाई के लौट गई थी। इसी प्रकार मालवा मिल चौराहे से शिवाजी नगर की ओर जाने वाले मार्ग की भी यही स्थिति है। वहां भी सडक़ों के कब्जे से लेकर फुटपाथों तक फल से लेकर पूजा की सामग्री की दुकानें लगती हैं। त्योहारों के दौरान चौराहों पर फिर से कब्जे बढ़ रहे हैं और निगम के कार्रवाई अभियान बंद पड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved