img-fluid

भगीरथ पहाड़ी की 16 हेक्टेयर जमीन पर 8000 पेड़ों का नमो वन बनेगा

October 07, 2025

  • इंदौर, महू, मानपुर को मिली पर्यटन स्थल की नई सौगात
  • नए मिनी फारेस्ट नमो वन के नाम से जाना जाएगा

इंदौर। पर्यावरण प्रेमी पर्यटकों को मानपुर फारेस्ट रेंज में भगीरथ पहाड़ी की जमीन पर 16 हेक्टेयर का एक नया मिनी फारेस्ट की नई सौगात मिलने जा रही है। वन विभाग इंदौर ने इसका नाम नमो वन रखा है। इसकी शुरुआत स्थानीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारियों ने कर दी है।

मानपुर फारेस्ट रेंज के अधिकारी पप्पू सिंह चौहान ने बताया कि मानपुर फॉरेस्ट रेंज की सीमा में हासलपुर गांव के पास भगीरथ पहाड़ी के ऊपर 16 हेक्टेयर जमीन पर 8000 पेड़ -पौधे लगाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत स्थानीय विधायक, डीएफओ वन विभाग इंदौर सहित सरपंच की मौजूदगी में पेड़-पौधे लगाकर की जा चुकी है। इस मिनी फारेस्ट का नाम नमो वन दिया गया है। पहले इसकी शुरुआत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत होना थी, मगर स्थानीय विधायक की अस्वस्थता के चलते इसकी शुरुआत अब हो सकी है।


जानापाव के करीब
यह भगीरथ पहाड़ी जानापाव पहाड़ी से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। पहाड़ी पर 8000 पेड़ों का व 16 हेक्टेयर का यह नमो वन पर्यावरण प्रेमियों के लिए नया पिकनिक स्पॉट बनने जा रहा है। इस नमो वन में औषधीय पेड़-पौधों के अलावा छायादार और फलदार पेड़ लगाए जा रहे हैं। इनमें बरगद, पारस पीपल, आंवला,खमेर, चिरोल, सीताफल, गुलमोहर, कचनार खैर, जंगली जलेबी सहित अन्य कई प्रजाति के पेड़ लगाए जा रहे हैं।

Share:

  • बिहार विधानसभा चुनाव : NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान, चिराग की पार्टी ने कहा- जन सुराज से गठबंधन के दरवाजे खुले

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्ली. बिहार चुनाव (Bihar  Elections) का ऐलान हो चुका है और सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग पर अभी मंथन का दौर जारी है. बिहार एनडीए के दो बड़े घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के अपने दावे हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved