img-fluid

‘लव जिहाद….सैफ करीना की शादी के खिलाफ था समाज..सोहा अली बोली…

October 08, 2025

मुंबई। हाल ही में पटौदी खानदान (Pataudi family) की बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने भाई सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सैफ और करीना (How Saif and Kareena) को शादी के टाइम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. दोनों का रिश्ता अलग धर्मों के होने की वजह से लोगों की नजरों में था. शादी के समय उन्हें धमकियां भी मिलीं, जिसमें उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा बताया गया. इसके बावजूद दोनों ने अपने फैसले पर अडिग रहे.

दोनों ने अक्टूबर 2012 में प्राइवेट तरीके से शादी की. सैफ और करीना की इस हिम्मत की वजह से बाद में सोहा और कुणाल की शादी पर आलोचना उतनी नहीं हुई. सोहा ने यूट्यूब चैनल पर नयनदीप रक्षित से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी इंटरफेथ शादी को लेकर कोई बैकलैश महसूस नहीं हुआ. उन्होंने बताया, “मुझे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मेरे लिए मायने ये रखते हैं कि मेरे अपने और जिनकी मैं परवाह करती हूं, वे मेरे साथ हैं. लोगों की अपनी राय होती है, ये ठीक है”.

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “अगर लोग नफरत या आलोचना करें तो भी मुझे कोई समस्या नहीं है. मेरी नजर में सबसे जरूरी अपने परिवार और प्यार करने वालों का सपोर्ट है”. सोहा ने आगे बताया कि जब करीना और सैफ की शादी हुई थी, तब भी कई अजीब बातें सुनी गईं. उन्होंने बताया, “लव जिहाद, घर वापसी जैसी हेडलाइनें बनाई गईं. जैसे कहा गया, ‘तुमने हमारा ले लिया, अब हम तुम्हारा लेंगे’. इस तरह की बातें उनके लिए नई नहीं थीं. सोहा ने समझाया कि ऐसे समय में सिर्फ अपने परिवार और साथी का साथ होना सबसे जरूरी होता है.



सैफ अली खान ने एक बार रेडिफ से बातचीत में बताया था कि करीना के पिता रणधीर कपूर को भी बेनाम खत मिले थे, जिनमें धमकियां दी गई थीं और शादी की जगह को निशाना बनाने की चेतावनी थी. लेकिन सैफ ने इन धमकियों से कभी डर नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि परिवार के एक्सपीरियंस ने उन्हें मजबूत बनाया. उन्होंने अपने माता-पिता की शादी की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें भी 1960 के दशक में इसी तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सैफ ने बताया, “धमकी देना और उसे पूरा करना दो अलग बातें हैं. इसलिए मैं हमेशा शांत और अडिग रहा”.

शर्मिला टैगोर को भी मिली थी खूब धमकियां
उनकी ये सोच करीना के लिए भी हिम्मत का स्रोत बनी. सैफ और करीना ने मिलकर चुनौतियों का सामना किया और अपने प्यार को आगे बढ़ाया. यही साहस बाद में सोहा और कुनाल के लिए भी प्रेरणा का कारण बना. शर्मिला टैगोर ने भी अपनी शादी के समय की यादें साझा की थीं. उन्होंने बताया कि कोलकाता में उनकी शादी के दौरान उनके परिवार को खतरे भरे टेलीग्राम मिले थे, जिनमें लिखा था कि “बुलेट्स बोलेंग”. परिवार थोड़ी चिंता में था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसाल लिया. आखिर में उनकी शादी खुशी और शांति के साथ संपन्न हुई.

Share:

  • लखनऊ का एक ऐसा गांव जहां 77 साल बाद भी बिजली नहीं, दीये-मोमबत्तियों के सहारे काम चला रहे लोग

    Wed Oct 8 , 2025
    लखनऊ । राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 77 साल बाद भी बिजली नहीं (no electricity) पहुंची है। मध्यांचल निगम मुख्यालय से महज 45 किमी.दूर रहीमाबाद के वृंदावन गांव (Vrindavan Village) के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved