मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। हालांकि, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बीच रिश्ते में कड़वाहट की खबरें भी कई बार चर्चा में आई हैं। अब इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के बारे में बात की है। उन्होंने संजय लीला भंसाली को अहंकारी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संजय लीला भंसाली 100 करोड़ भी दें, तब भी वो उनके साथ काम नहीं करेंगे।
गुजारिश में साथ काम करने वाले थे दरबार और भंसाली
खास बातचीत में इस्माइल दरबार ने कहा कि वो और संजय लीला भंसाली साल 2010 में आई गुजारिश में साथ काम करने वाले थे, लेकिन हम दिल दे चुके सनम के दौरान हुई बहस देवदास के वक्त और बढ़ हई और संजय लीला भंसानी ने अपनी पीआर टीम को निर्देश दिया कि उनके (इस्माइल दरबार) इंटरव्यूज न लिए जाएं।
इसी इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के म्यूजिक पर भी काम किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने सीरीज छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें आभास हो गया था कि संजय लीला भंसाली उन्हें निकालने वाले हैं।
100 करोड़ में भी भंसाली के साथ काम नहीं करेंगे दरबार
इसी बातचीत के दौरान दरबार ने कहा, “आज अगर संजय आता है और मुझसे कहता है कि प्लीज मेरी फिल्म के लिए म्यूजिक कर दो, मैं तुम्हें 100 करोड़ दूंगा। मैं उनसे कहूंगा- पहली फुर्सत में चले जा यहां से।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved