img-fluid

बिहार में सीट बंटवारा… चिराग पासवान ने 40, उपेन्द्र कुशवाहा ने 20 और मांझी ने 15 सीटों की डिमांड

October 09, 2025

पटना। जदयू-भाजपा (JDU-BJP) अपनी सीटों से पहले सहयोगी दलों (Allies.) की सीटों का मामला सुलझाएंगे। इसके लिए भाजपा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जदयू ने भाजपा से स्पष्ट कहा है कि पहले सहयोगी दलों लोजपा (LGP) (रा), रालोमो (RLM) और हम के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया जाए। इसके बाद ही जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) आपस में सीटों का बंटवारा करेंगे। बंटवारे का फार्मूला शेष बंटी सीटों में आधा-आधा का होगा। इसमें एक या दो सीट इधर-उधर हो सकता है।


पिछले दो-तीन दिनों में सहयोगी दलों के तेवर देखकर ही यह निर्णय लिया गया है कि पहले उनका ही मामला निपटाया जाए। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोजपा (रा) ने 40 सीटों की मांग की है तो उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की रालोमो को 20 सीटों की दरकार है। इसी तरह जीतन राम मांझी की हम को कम से कम 15 सीटें चाहिए।

फिलहाल कोई नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं। तीनों ही अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इस प्रकार सहयोगी दलों की मांग 75 सीटों तक पहुंच गयी है। ऐसे में जदयू-भाजपा के पास केवल 168 सीटें ही शेष रह जाएंगी। ऐसे में मामला बेहद उलझ गया है। उधर, जदयू और भाजपा कम से कम 101-103 सीटों पर लड़ना चाहते हैं। शेष बचे 38-40 सीटों को सहयोगी दलों के बीच बांटा जाना है। ऐसे तो जदयू की मांग 109 सीटों की है।

सहयोगी दलों की नयी मांग के बाद परिस्थितियां बदलीं
अन्य सहयोगी दलों के लिए 33 सीटें ही बचेंगी। इसी में एक-दो सीटों का फेरबदल करने की योजना थी। मगर सहयोगी दलों की नयी मांग के बाद परिस्थितियां बदल गयी हैं। सहयोगी दलों की सीटों की हिस्सेदारी कुछ बढ़नी तय है। इसीलिए जदयू ने भाजपा के साथ अपनी सीटों के बंटवारे के पहले अन्य तीनों सहयोगी दलों की सीटों का निर्धारण कर लेने को कहा है। इसके लिए तीनों दलों के नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है अगले दो दिनों में सीटों को लेकर अंतिम निर्णय हो जाएगा।

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया के KC-30A ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट में बैठे राजनाथ सिंह, विमान ने हवा में किया ये कारनामा

    Thu Oct 9 , 2025
    कैनबरा: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर हैं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. गुरुवार को रक्षा मंत्री ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स (Air Force) के विमान से कैनबरा (Canberra) पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस मिनिस्टर पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोंस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved