लाहोर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने बुधवार को ऐलान किया कि वे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान (imran khan) के निर्देशानुसार अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। गंडापुर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी बयान में कहा गया है कि यह पद इमरान खान साहब की अमानत था, और उनके आदेश पर मैं इसे लौटा रहा हूं तथा अपना इस्तीफा पेश कर रहा हूं। पीटीआई के सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने भी सोशल मीडिया एक्स पर यही संदेश साझा किया और इसे गंडापुर का बताया।
डॉन के अनुसार, राजा ने इमरान खान के हवाले से खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रांत में आतंकवाद की हालत सबसे ज्यादा खराब है और इस साल अब तक रिकॉर्ड संख्या में घटनाएं दर्ज हुई हैं। राजा ने आगे कहा कि इमरान खान बहुत दुखी हैं। उनके मुताबिक, अब बदलाव (मुख्यमंत्री पद पर) के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। इमरान के हवाले से राजा ने बताया कि पिछले दो साल से ज्यादा समय से वे कहते आ रहे हैं कि संघीय सरकार की नीतियां ‘बहुत गलत’ हैं और खैबर पख्तूनख्वा सरकार को इससे दूरी बना लेनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved