img-fluid

प्रियंका गांधी ने केरल के डेयरी फार्म का किया दौरा, “आलिया भट्ट” से मांगी माफी, जानिए क्‍या है वजह ?

October 09, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को केरल (Kerala) के कोडेंचेरी स्थित एक डेयरी फार्म (Dairy Farm) का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब प्रियंका की मुलाकात एक गाय से हुई, जिसका नाम “आलिया भट्ट” (Alia Bhatt) था।

प्रियंका गांधी ने इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “कोडेंचेरी के एक प्यारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे डेयरी फार्म में कुछ डेयरी किसानों से मुलाकात की (और एक गाय से भी मिली जिसका नाम आलिया भट्ट था!! आलिया भट्ट जी से क्षमा चाहूंगी, लेकिन वह वाकई बहुत क्यूटी पाई थी!)” उन्होंने इस पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को टैग भी किया।


हालांकि, प्रियंका गांधी ने इस हल्के-फुल्के पल के साथ-साथ डेयरी किसानों की गंभीर समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश डेयरी किसान कई तरह की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं और कई अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हैं। मैं संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखकर इन मुद्दों से अवगत कराऊंगी। इनमें पशु चिकित्सा दवाओं की बढ़ी हुई लागत, पर्याप्त बीमा कवर की कमी और गुणवत्तापूर्ण चारा प्राप्त करने में कठिनाई जैसे मुद्दे शामिल हैं।”

प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं। उन्होंने किसानों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मैं उन किसानों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने मुद्दे विस्तार से समझाने के लिए समय निकाला। मैं उनकी सहायता के लिए जो कुछ भी संभव होगा, करूंगी।” उनके इस दौरे के दौरान प्रियंका ने स्थानीय किसानों से बातचीत की और डेयरी उद्योग से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों- जैसे दूध की कीमतें, पशुपालन का खर्च और सरकारी सहायता पर चर्चा की।

Share:

  • अमाल मलिक के आरोपों पर अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी, 'हजारों बार बोला गया झूठ…'

    Thu Oct 9 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ रहे अमाल मलिक ने कई बार आरोप लगाया है कि उनके चाचा अनु मलिक (Anu Malik) ने उनके पिता डब्बू मलिक (dabboo malik) का करियर बर्बाद किया। उन्होंने एक एपिसोड में बताया था कि साल 2005 में वो एक बार तेज बारिश में कहीं फंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved