
इंदौर। पिछले दिनों रानीपुरा क्षेत्र के कोष्ठी मोहल्ला में मकान ढहने की घटना के बाद नगर निगम ने उस क्षेत्र के खतरनाक मकानों को चिह्नित किया था। रानीपुरा, दौलतगंज, उर्दू मैदान और आसपास के कई हिस्सों में 9 ऐसे खतरनाक मकान मिले थे, जिन्हें नोटिस जारी किए गए थे और अब इनमें से तीन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शनिवार को किए जाने की तैयारी है।
रानीपुरा के कोष्ठी मोहल्ला में अंसारी परिवार की बिल्डिंग भरभराकर ढह गई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव के निर्देश पर निगम की टीमों ने आसपास के कई अन्य मकानों को चिह्नित किया था, ताकि वहां नोटिस भेजकर सुधार कार्य कराए जाएं, लेकिन कई लोगों को नोटिस जारी करने के बाद भी वहां उनके द्वारा सुधार कार्य नहीं कराए गए हैं।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रानीपुरा, उर्दू मैदान, दौलतगंज और उसके आसपास के कई हिस्सों में 9 ऐसे मकान हैं, जो अत्यधिक खतरनाक हैं। इनमें कई मकान दो से तीन मंजिला हैं और उनमें कई परिवार संयुक्त रूप से रहते हैं। सभी को नोटिस देने के बाद अब शनिवार को चिह्नित किए गए मकानों में से 3 पर कार्रवाई कर उनके खतरनाक हिस्से तोड़े जाएंगे। इसके लिए पुलिस बल भी मांगा गया है। अफसरों का कहना है कि इसके अलावा निगम द्वारा आईडीए की खतरनाक बिल्डिंग को लेकर भी नोटिस जारी किया गया था और अब अधिकारियों से चर्चा कर इसका भी निर्णय लिया जाएगा।
संजय सेतु से चंद्रभागा वाले नए रोड के सर्वाधिक खतरनाक मकान
अफसरों के मुताबिक संजय सेतु से चंद्रभागा तक बनाई गई नई सडक़ के बाद वहां एक छोर पर कई मकान खतरनाक हालत में हो गए हैं, क्योंकि वहां लगातार मिट्टी का कटाव होता जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ गई है। अब निगम की टीमें वहां आसपास के हिस्सों से मिट्टी के ढेर हटा रही हैं। अफसरों ने वहां के मकान मालिकों को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य स्थानों पर रहने को कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved