
6 अक्टूबर से डाक विभाग मना रहा है राष्ट्रीय डाक सप्ताह
इंदौर। डाक विभाग (Postal Department) के 6 अक्टूबर से चल रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह (National Postal Week) का समापन कल होगा। विभाग ने सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम किए। आज विभाग ‘वल्र्ड पोस्ट डे’ (‘World Post Day’ ) मना रहा है।
कल पिक्चर पोस्टकार्ड जारी
इंदौर जीपीओ में कल इसके अंतर्गत फिलेटेलिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में एक पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया गया। पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल और अन्य की उपस्थिति में इस मौके पर एक एक संगोष्ठी भी हुई। अग्रवाल ने बताया कि इस साल का यह आठवां पिक्चर पोस्टकार्ड वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर जारी किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved