img-fluid

महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे चिराग पासवान? सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच पवन खेड़ा ने ली चुटकी

October 09, 2025

नई दिल्ली: आगामी बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) अपने सियासी दांव चल रहे हैं. इस बीच एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की नाराजगी की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता (Congress Leader) पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार (9 अक्टूबर, 2025) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर जारी विवाद पर चुटकी लेते हुए बड़ा बयान दिया है. पवन खेड़ा ने कहा है कि चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के लिए महागठबंधन में संभावनाओं के दरवाजे खुले हुए हैं. इन नेताओं की नाराजगी पर कांग्रेस और महागठबंधन के नेता नजर बनाकर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ नजर बनाकर ही नहीं रखे हुए हैं, बल्कि और भी बहुत कुछ हो रहा है. राजनीति में जो कुछ होना चाहिए वह सब कुछ हो रहा है. चिराग पासवान व एनडीए के दूसरे नेताओं के लिए सिर्फ संभावनाओं की खिड़कियां ही नहीं, बल्कि दरवाजे और रोशनदान तक खुले हुए हैं.’


जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से चिराग पासवान को ऑफर दिए जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘ऑफर यहां सार्वजनिक तौर पर नहीं दिया जाता है, लेकिन जो होना है, वह हो जाएगा.’ पवन खेड़ा ने NDA में सीट शेयरिंग को लेकर छिड़े विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि चिराग पासवान भाजपा नेताओं के फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है. नित्यानंद राय के जाने से भी बात नहीं बन पा रही है.’

तेजस्वी यादव की चुनावी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के दूसरे नेताओं के मौजूद नहीं होने पर पवन खेड़ा ने कहा, ‘इसमें बीजेपी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हम आपस में तय कर लेते हैं कि किसे क्या बोलना है. चिराग पासवान इनका फोन नहीं उठा रहे हैं और बीजेपी के लोग दूसरों के यहां तांक-झांक करने का काम कर रहे हैं. उन्हें हमारे यहां तक तांक-झांक नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. समय से पहले ही सीटों और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा उलझ ही नहीं है तो फिर उसे सुलझाने का कोई वक्त नहीं दिया जा सकता है.’

Share:

  • इंदौर नगर निगम के सम्मेलन में आज पार्षद अनवर कादरी को पार्षदी से निष्कासित कर दिया गया

    Thu Oct 9 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम परिषद (Municipal Council) की बैठक में आज कांग्रेस (Congress) के पार्षद अनवर कादरी (Councillor Anwar Qadri) की निगम परिषद से सदस्यता समाप्त (Unsubscribe) करने का प्रस्ताव (Proposal) बहुमत के साथ पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव पर चर्चा का मौका आने से पहले ही कांग्रेस के पार्षद बैठक का बहिष्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved