
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर को गिरफ्तार किया जाए (Drug Controller should be Arrested) और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लिया जाए (Health Minister should Resign) ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा, “राज्य की मोहन यादव सरकार को राजनीतिक प्रबंधन करने से पहले बच्चों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करनी चाहिए। लगातार बच्चों की मौत हो रही है और अब तो यह आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, कई और बच्चे हैं जो गंभीर हालत में हैं और उनका उपचार जारी है। मैं लगातार बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाए जाने की मांग कर रहा हूं, मगर मुख्यमंत्री मोहन यादव राजनीतिक प्रबंधन में लगे हुए हैं।”
पटवारी ने कहा कि सबसे पहले तो ड्रग कंट्रोलर को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए। शुरुआती तौर पर 12 बच्चों की मौत हुई, मगर किसी भी तरह की न तो जांच की गई और न ही कार्रवाई की गई। परिणाम यह हुआ कि बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया। अभी समय है कि जिन बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है, उन्हें बेहतर सुविधा दिलाकर उनकी जान बचाई जाए।
बता दें कि राज्य सरकार ने अब तक तीन अधिकारियों को निलंबित किया है और एक अधिकारी को हटाया है वही कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने की तैयारी है। इन कार्रवाइयों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाए और कहा कि जब तक ड्रग कंट्रोलर को गिरफ्तार नहीं किया जाता और स्वास्थ्य मंत्री को पद से नहीं हटाया जाता, तब तक यही माना जाएगा कि सरकार अपने चेहरे पर लगी कालिख को पोछने का प्रयास कर रही है।
दरअसल, छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड में सर्दी-खांसी पीड़ित बच्चों को कोल्ड्रिफ दिया गया था, जिसके चलते अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। कई बच्चों का नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी पीड़ित परिवारों के बीच जा चुके हैं। साथ में सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी गई तथा बच्चों के उपचार का इंतजाम भी किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved