img-fluid

भारत-US के संबंध में आ रहा सुधार! पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

October 10, 2025

नई दिल्‍ली । पिछले कुछ महीनों से संबंधों में आए तनाव के बाद भारत (India)और अमेरिका(America) के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर लौट रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति(American President) डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा में शांति प्रस्ताव के लिए बनाई गई योजना के सफल होने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर भी अहम जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें गाजा में ऐतिहासिक शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। पीएम ने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी।” पीएम मोदी ने आगे लिखा, “व्यापार वार्ता में हासिल की गई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में संपर्क में रहने पर सहमति बनी है।”


शांति प्रस्ताव का स्वागत

बता दें कि PM मोदी ने इससे पहले गुरुवार को एक अन्य पोस्ट में ट्रंप के गाजा के लिए बनाए गए शांति प्रस्ताव का स्वागत किया था। पीएम ने जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति की उम्मीद जताई है। पीएम ने कहा था, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।’’ इससे पहले ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तुत एक समझौते के तहत इजराइल और हमास ने गाजा में चल रही भीषण जंग को रोकने और कुछ बंधकों और कैदियों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है।

50% टैरिफ से बिगड़े संबंध

गौरतलब है कि अमेरिका ने बीते अगस्त महीने में भारत से आयातित वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, जिसमें रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए लगाया गया जुर्माना भी शामिल है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके मंत्रियों ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में उसकी आर्थिक मदद करने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर जारी चर्चा भी स्थगित कर दी गई थी। ट्रंप द्वारा लगाए गए मोटे टैरिफ के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्ते तनाव से गुजर रहे थे।

19 अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखा खत

हालांकि अब दोनों देशों की ओर से की गई पहलों के बाद ट्रेड डील को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते दिनों एक बयान में कहा है कि दोनों देशों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी है और जल्द ही इस पर सहमति बन सकती है।

Share:

  • नोबेल की चाहत... ट्रंप ने फिर किया 24 घंटे में भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा... नेतन्याहू ने भी कर दी ये मांग

    Fri Oct 10 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) की चाहत में रोजाना ऐसे-ऐसे दावे कर रहे हैं, जिन पर विश्वास किया जाना भी मुश्किल है। अब ट्रंप ने इस पुरस्कार के विजेता के ऐलान होने से पहले एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved