मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिछले कुछ समय से 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसी खबरें भी आई हैं कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनकी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पूरी नहीं हो रही थी। अब दीपिका ने खुद इस पर अपनी बात रखी है।
क्या बोलीं दीपिका
दीपिका ने कहा, ‘एक महिला होने के नाते, यदि यह दबावपूर्ण या कुछ और लगता है, तो ऐसा ही हो। एक महिला होने के नाते अगर यह दबावपूर्ण या कुछ और लगता है, तो ऐसा ही हो। लेकिन इसमें कोई सीक्रेट नहीं कि कई सुपरस्टार्स, मेल सुपरस्टार्स इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे काम करते आए हैं सालों से और इसकी कभी हेडलाइन नहीं बनी हैं।’
दीपिका ने कहा, ‘मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं जिससे बड़ा मुद्दा बने। लेकिन यह सब जानते हैं कि मेल एक्टर्स कई सालों से 1 दिन में 8 घंटे काम करते हैं। कई सोमवार से शुक्रवार तक 8 घंटे काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते हैं।’
मैं अपनी लड़ाई चुपचाप लड़ती हूं
दीपिका ने यह भी कहा, ‘मैंने यह कई लेवल पर किया है और मेरे लिए नया नहीं है। मुझे लगता है कि जहां तक पेमेंट का सवाल है, आप जानते हैं कि मुझे आपके साथ आने वाली हर चीज से निपटना पड़ा है। मुझे नहीं पता इसे क्या कहेंगे लेकिन मैं उनमें से हूं जिसने अपनी लड़ाई साइलेंटली लड़ी है और कभी-कभी अजीब वजहों से वो पब्लिक में आ जाती है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved