img-fluid

MP में पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, 1.45 करोड़ के लूट केस में SDOP पूजा पांडे सस्पेंड, 9 पुलिसकर्मी भी निलंबित

October 10, 2025

सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में पुलिस पर ही भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप (Police accused of corruption) लगा है। हवाला की 1.45 करोड़ रुपये की राशि को कथित तौर पर लूटने के मामले में सिवनी की सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने की है, जिसमें आदेश में स्पष्ट रूप से ‘प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण’ का उल्लेख किया गया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय पुलिस महकमे को हिला दिया है, बल्कि पूरे राज्य में पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर 2025 की रात को एक चौंकाने वाली घटना घटी। कटनी से महाराष्ट्र के जालना जा रही एक कार में हवाला की भारी राशि होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग की। कार सवार सोहनलाल परमार और उनके साथी पर आरोप है कि वे लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि नागपुर ले जा रहे थे। NH-44 पर शीलादेही बायपास के पास चेकिंग के दौरान SDOP पूजा पांडे के नेतृत्व में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित एक टीम ने वाहन को रोका।


पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली और कथित तौर पर 1.45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह पुलिस की नीयत पर सवाल उठाता है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर और साथियों के साथ मारपीट की, उन्हें धमकाया और राशि का एक बड़ा हिस्सा हड़प लिया। शेष राशि को जब्त दिखाकर बाकी को आपस में बांट लिया गया। पीड़ित पक्ष ने दावा किया है कि कुल 2.96 करोड़ रुपये थे, लेकिन केवल 1.45 करोड़ ही दर्ज किए गए। ड्राइवर को पीट-पीटकर भगाने के बाद पीड़ितों ने 9 अक्टूबर को सिवनी एसपी सुनील मेहता के पास शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही सिवनी एसपी सुनील मेहता और जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने फौरन संज्ञान लिया। आईजी वर्मा ने बंडोल टीआई अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जांच के लिए एसएसपी आयुष गुप्ता को 3 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। लेकिन जांच में SDOP पूजा पांडे की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उनके नेतृत्व में हुई चेकिंग और उसके बाद की घटनाओं से सवाल उठे कि क्या यह सुनियोजित लूट थी?

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हस्तक्षेप किया। DGP कैलाश मकवाना ने 9 अक्टूबर को ही आदेश जारी कर SDOP पूजा पांडे को निलंबित कर दिया। आदेश में लिखा है, “8 अक्टूबर 2025 की रात को NH-44 शीलादेही बायपास सिवनी में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई राशि के संबंध में गंभीर कदाचरण और प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित।” अब तक कुल 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें SDOP पांडे भी शामिल हैं।

Share:

  • MP: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में पुरानी प्रेमिका और उसके परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

    Fri Oct 10 , 2025
    सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पुरानी प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले बलियरी इलाके की है। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved