
1. भारत-US के संबंध में आ रहा सुधार! पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
पिछले कुछ महीनों से संबंधों में आए तनाव के बाद भारत (India)और अमेरिका(America) के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर लौट रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति(American President) डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा में शांति प्रस्ताव के लिए बनाई गई योजना के सफल होने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर भी अहम जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें गाजा में ऐतिहासिक शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। पीएम ने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी।” पीएम मोदी ने आगे लिखा, “व्यापार वार्ता में हासिल की गई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में संपर्क में रहने पर सहमति बनी है।”
2. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, आधुनिक मिसाइलें देने से किया साफ इनकार
अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका देते हुए आधुनिक मिसाइलें (missiles) देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को कुछ हथियारों को उपकरण आदि की सप्लाई की जाएगी, लेकिन किसी नए हथियार की डिलीवरी नहीं की जाएगी। दरअसल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स चल रहीं थी कि अमेरिका, पाकिस्तान को आधुनिक एडवांस्ड मीडिया रेंज एअर टू एअर मिसाइल (AMRAAM) देगा। अब अमेरिका ने ही इससे इनकार कर दिया है। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि ’30 सितंबर को युद्ध विभाग (Department of War) ने कई देशों को, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है, हथियारों के उपकरण बेचने का एलान किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को एएमआरएएम मिसाइलों की डिलीवरी की जाएगी, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में इजाफे का भी कोई विचार नहीं है।’
3. अजरबैजान विमान हादसे में पुतिन ने खुद को ठहराया 38 लोगों की मौत का जिम्मेदार, मांगी माफी
रूस और अज़रबैजान (Russia-Azerbaijan) के बीच पिछले साल की सबसे संवेदनशील घटनाओं में से एक विमान दुर्घटना को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि दिसंबर 2024 में हुए अज़रबैजानी विमान को मार गिराने की घटना में रूस की वायु रक्षा प्रणाली की गलती थी. इस हादसे में 38 लोगों की जानें गईं, और पुतिन ने मुआवजे का भी आश्वासन दिया है. 25 दिसंबर 2024 को अज़रबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज़नी जा रहा था. उड़ान के दौरान, रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने गलती से इस विमान को निशाना बना लिया. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 38 की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद विमान आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश करते हुए पश्चिमी कजाकिस्तान में क्रैश हो गया.
4. PM मोदी का बड़ा ऐलान, भारत निजी कंपनियों के लिए खोलेगा अपना परमाणु ऊर्जा क्षेत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत (India) अपना परमाणु ऊर्जा क्षेत्र (nuclear energy sector) निजी कंपनियों (private companies) के लिए खोल रहा है, और इसे भारत-यूके (India-UK) संबंधों को मजबूत करने का एक स्वर्णिम मौका बताया। मुंबई में आयोजित भारत-ब्रिटेन सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हम परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए खोल रहे हैं। इससे भारत-ब्रिटेन के सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के कई अवसर सृजित होंगे। मैं आपको भारत की इस विकास यात्रा में भागीदार बनने के लिए निमंत्रित करता हूं।
5. जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से चार हफ्ते में मांगा जवाब
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को वापस राज्य का दर्जा (Statehood) देने की लगातार उठ रही मांग पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्ती दिखाते हुए केंद्र सरकार (Central Government) को अहम निर्देश दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चार हफ्ते का समय दिया है ताकि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने से जुड़ी याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल कर सके। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित ये याचिकाएं शिक्षाविद जहूर अहमद भट और सामाजिक कार्यकर्ता अहमद मलिक सहित कई लोगों ने दाखिल की हैं। इन याचिकाओं में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि वह दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट में दिए गए वादे के अनुसार, जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द फिर से राज्य का दर्जा दे।
चुनाव आयोग (Election Commission0 देश में चरणबद्ध तरीके से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Voter List Deep Revision) का काम शुरू कर सकता है। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत उन राज्यों से हो सकती है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग उन राज्यों में मतदाता सूची संशोधन अभियान नहीं चलाएगा जहां स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं या हो रहे हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव मशीनरी, निकाय चुनाव में व्यस्त है और इसके चलते वे एसआईआर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों के अलावा पहले चरण में कुछ अन्य राज्यों में भी SIR की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। बिहार में एसआईआर का काम पूरा हो गया है, जहां 30 सितंबर को लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची प्रकाशित की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि सभी राज्यों में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण शुरू करने का काम चल रहा है और इसे शुरू करने पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से जहरीली खांसी की सिरप (Cough Syrup) से बच्चों की मौत के मामलों पर सीबीआई (CBI) जांच और देशभर में दवा सुरक्षा व्यवस्था (Drug Safety System) की समीक्षा की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति उज्जल भूयान और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। शुरुआत में पीठ नोटिस जारी करने के पक्ष में थी, लेकिन बाद में विचार कर याचिका खारिज कर दी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अखबार पढ़कर सीधे अदालत पहुंच जाते हैं। मेहता ने कहा कि वह किसी राज्य की ओर से पेश नहीं हो रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने इस मामले में गंभीर कदम उठाए हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों में दवा कानूनों को लागू करने की उचित व्यवस्था पहले से मौजूद है।
8. डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल का शांति पुरस्कार नहीं मिलने से ‘लाल’ हुआ ह्वाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize) नहीं मिलने से ह्वाइट हाउस (White House) बौखला गया है। राष्ट्रपति भवन (President’s House) ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित (Politically Motivated) बताया है। व्हाइट हाउस ने 2025 में ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने को लेकर कमेटी की जमकर आलोचना की। शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने नोबेल शांति पुरस्कार के निर्णय पर आरोप लगाते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया राजनीतिक पक्षपाती थी, न कि वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए सच्ची प्रतिबद्धता पर आधारित। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, “एक बार फिर, नोबेल समिति ने यह साबित कर दिया कि वे शांति से ज्यादा राजनीति को महत्व देती है।”
9. MP में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकाली जाएगी पदयात्रा, दिग्विजय सिंह ने दिया प्रस्ताव
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर मध्यप्रदेश में पदयात्रा (Hiking in Madhya Pradesh) निकाली जाएगी। जिला प्रभारियों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने प्रस्ताव दिए हैं। इस प्रपोजल के बाद मीटिंग में फैसला लिया गया कि इसे लेकर दिग्विजय प्लानिंग करेंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जिला प्रभारियों की बैठक में एक प्रस्ताव दिया हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर मध्य प्रदेश में पदयात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा। इस पदयात्रा में जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। इस प्रस्ताव के बाद बैठक में फैसला हुआ कि दिग्विजय सिंह पदयात्रा को लेकर रणनीति बनाएंगे।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में पुलिस पर ही भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप (Police accused of corruption) लगा है। हवाला की 1.45 करोड़ रुपये की राशि को कथित तौर पर लूटने के मामले में सिवनी की सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने की है, जिसमें आदेश में स्पष्ट रूप से ‘प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण’ का उल्लेख किया गया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय पुलिस महकमे को हिला दिया है, बल्कि पूरे राज्य में पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर 2025 की रात को एक चौंकाने वाली घटना घटी। कटनी से महाराष्ट्र के जालना जा रही एक कार में हवाला की भारी राशि होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग की। कार सवार सोहनलाल परमार और उनके साथी पर आरोप है कि वे लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि नागपुर ले जा रहे थे। NH-44 पर शीलादेही बायपास के पास चेकिंग के दौरान SDOP पूजा पांडे के नेतृत्व में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित एक टीम ने वाहन को रोका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved