मुंबई। सलमान खान (salman khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद हैं। कुनिका ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह दो लिव-इन, चार रोमांस और दो शादियों में रही हैं।
“2 लिव-इन, 4 रोमांस और 2 शादियां की हैं”
बात यहीं खत्म नहीं हुई। गौरव खन्ना ने उनसे सीधा सवाल पूछा, “आपके कितने रिलेशनशिप्स में रह चुकी हो?” कुनिका बोलीं, “दो लिव-इन रिलेशनशिप्स, चार रोमांस और दो शादियां।” यह सुनकर मृदुल ने कहा, “जिंदगी में इतना कॉन्फिडेंट होना है।” इस पर गौरव और प्रणित मोरे हंसते हुए बोले, “अरे कुछ नहीं। उन्हें हमसे ये सब्जी कटवानी थी। सब्जी कटने के बाद बोलेंगी सब झूठ बोला और मृदुल खुश भी हो गया।” इस पर कुनिका भी ठहाका लगाकर हंसने लगीं।
“एक्टर के साथ कभी नहीं करना”
कुनिका ने मुस्कुराते हुए कहा, “कुल 8 रिलेशनशिप्स में रही हूं मतलब। ठीक है यार। 60 की उम्र तक इतना सही है।” उनकी यह लाइन सुनकर सब हंसने लगे। इसके बाद गौरव ने उनसे एक और चटपटा सवाल किया, “इनमें से कोई भी एक्टर था?” कुनिका ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं! एक्टर के साथ कभी नहीं करना। जो मेल एक्टर होते हैं न वो अपने आपको बहुत पसंद करते हैं। हर समय खुद को ही देखते रहते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved