img-fluid

रिका ने पोस्ट कर बताई अपने कोरोना टेस्ट की सच्चाई, कहा- अफवाह न फैलाएं

July 15, 2020

सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का रोल प्ले करने वाले पार्थ समथान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके को-स्टार्स का टेस्ट भी कराया गया. पूजा बनर्जी, एरिका फर्नांडिस और करण पटेल सहित सभी एक्टर्स ने अपना टेस्ट करवाया. पूजा और करण के टेस्ट की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई हैं.

वहीं अब एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके टेस्ट की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एरिका की कोरोना रिपोर्ट को लेकर झूठी अफवाहें फैल रही थी, जिस वजह से एरिका को खुद पोस्ट कर सच्चाई बतानी पड़ी.

एरिका ने अपने पोस्ट में लिखा- “मैंने पाया कि सोशल मीडिया पर मेरे टेस्ट रिजल्ट को लेकर गलत खबरें चल रही हैं. हालांकि, मैं खुद ये उम्मीद कर रही हूं कि ये निगेटिव हो लेकिन मुझे मेरा रिजल्ट अभी तक मिला नहीं है. ऑनलाइन पोर्टल से मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज कंफर्म किए बिना कोई भी न्यूज न चलाएं. जब रिजल्ट आएगा तो मैं आप सब को बता दूंगी. बहुत प्यार, पॉजिटिव और सुरक्षित रहिए.”

वहीं सीरियल में अनुराग बासु की बहन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है, इस बात की जानकारी पूजा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी. इसके अलावा करण पटेल और शुभावी चौकसी का कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया है.

बता दें रविवार को पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था, वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने बाकी सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी थी.

Share:

  • सचिन पायलट बोलेः भाजपा में नहीं जाऊंगा, गहलोत से नाराज नहीं हूं

    Wed Jul 15 , 2020
    जयपुर। राजस्थान की राजनीति में आए भूचाल के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पहली बार अपनी बात रखी है। अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस से बर्खास्तगी से लेकर अपने आगे के प्लान के बारे में भी बताया है। सचिन पायलट से इस इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आखिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved