img-fluid

ये है नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज, हर एपिसोड 500 करोड़ लगे

October 11, 2025

मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक सुपरहिट साइंस फिक्शन सीरीज है जिसके अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और अब इसका पांचवा सीजन आने वाला है। पांचवें सीजन का बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि पांचवें सीजन के हर एपिसोड को करीब 450 से 550 करोड़ रुपये (50–60 मिलियन डॉलर) में बनाया गया है और कुल 8 एपिसोड रिलीज होने वाले हैं। मतलब सीरीज का कुल बजट करीब 4400 करोड़ है।

सीरीज का नाम

इस सीरीज का नाम ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इसका पांचवां सीजन आने वाला है। मेकर्स ने वादा किया है कि पांचवां सीजन हर मायनों में “सबसे इमोशनल और सबसे बड़ा” होगा। शो में 80 के दशक की नॉस्टेल्जिक वाइब, जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और हॉलीवुड लेवल के सेट्स भी देखने को मिलेंगे।



हर एपिसोड एक फिल्म जैसा

इस बार हर एपिसोड की लंबाई 90 से 120 मिनट रखी गई है और पूरे सीजन को कुल आठ एपिसोड में बांटा गया है। मतलब पांचवें सीजन का रनटाइम 11 घंटे से ज्यादा रहेगा।

कब रिलीज होगा पांचवां सीजन?

फैंस के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज डेट्स का ऐलान कर दिया है—

-पहले चार एपिसोड: 26 नवंबर को रिलीज होंगे

-अगले तीन एपिसोड: 25 दिसंबर को दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे

-फिनाले एपिसोड: 31 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा

यानी नवंबर से दिसंबर तक फैंस के लिए यह साल का सबसे बड़ा सिनेमैटिक ट्रीट साबित होगा।

Share:

  • Boeing 787 aircraft: एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की उड़ान पर लगे रोक, पायलट संगठन की सरकार से मांग

    Sat Oct 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash)के बाद एयर इंडिया(Air India) में शामिल बोइंग 787 विमानों (Boeing 787 aircraft)की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय पायलट संघ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर एयर इंडिया द्वारा संचालित सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved