img-fluid

MP में कफ सिरप कांड के बाद एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने ली बड़ी बैठक, अब इस पर्चे पर ही मिलेगी कोडीन युक्त दवा

October 12, 2025

भोपाल। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Health Minister Rajendra Shukla) ने आज पहली बार खाद्य एवं औषधि प्रशासन व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कफ सिरप निर्माताओं की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अब सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर के पर्चे पर ही कोडीन युक्त दवा मिल सकेगी।

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, ‘छिंदवाड़ा की दुखद घटना पर हमारी सरकार अत्यंत गंभीर है एवं इस संबंध में दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए तमिलनाडु सरकार से सतत संपर्क में हूं। राज्य में कफ सिरप निर्माताओं की सघन जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि औषधियों की गुणवत्ता और विक्रय व्यवस्था की सख्त निगरानी सुनिश्चित हो।’


उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर डीईजी और ईजी परीक्षण को जनरल मोनोग्राफ में शामिल किया गया है, जिससे दवा निर्माण में इन रसायनों की अनिवार्य जांच सुनिश्चित होगी। औषधि निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ड्रग मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन योजना का मसौदा शीघ्र तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रयोगशालाओं का उन्नयन और फील्ड स्तर पर त्वरित जांच की क्षमता बढ़ेगी।’

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद अब सी एंड एफ एजेंसी से होलसेलर को अधिकतम 1000 बॉटल्स और होलसेलर से रिटेलर को अधिकतम 50 बॉटल्स हर महीने से अधिक बिक्री की सूचना औषधि निरीक्षक को देना अनिवार्य होगा। वहीं कोडीन युक्त दवाओं की बिक्री केवल पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ही की जा सकेगी। साथ ही शेड्यूल औषधियों की बिक्री केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही की जा सकेगी।

Share:

  • AI से नहीं जाएगी नौकरी...गूगल क्लाउड CEO थॉमस कुरियन का बड़ा बयान

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली नहीं बल्कि उनकी मदद करने वाली टेक्नोलॉजी (Technology) है. यह कहना है गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन का. उन्होंने कहा कि AI का मकसद कामगारों को उनके कार्यों में सहायता देना और उनके प्रोडक्शन को बढ़ाना है, न कि उन्हें बर्खास्त करना. इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved