
भोपाल। सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) (CBI – Central Bureau of Investigation) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi district ) में कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर (State Bank of India (SBI) Field Officer) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर मुद्रा लोन पास करने के बदले घूस मांगने का आरोप है। एजेंसी ने यह कार्रवाई एक शख्स से मिली शिकायत के आधार पर की। जिसमें उसने आरोपी अधिकारी पर मुद्रा लोन देने के बदले कुल राशि का दस प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगने का आरोप लगाया था।
एजेंसी ने इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपी ने पीड़ित से 5 लाख रुपए के मुद्रा लोन के बदले 10 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसी में से 10 हजार रुपए लेने के दौरान एजेंसी ने उसे पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता की पत्नी ले रही थी मुद्रा लोन
इस मामले में एक प्रेस नोट जारी करते हुए सीबीआई ने बताया कि इस कार्रवाई को उसने 11 अक्तूबर शनिवार को अंजाम दिया। एजेंसी ने बताया कि उसने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी द्वारा एसबीआई से लिए गए 5,00,000 रुपए के मुद्रा ऋण को पास करने के बदले 10% यानी 50,000 रुपए की रिश्वत देने की मांग की है। हालांकि बातचीत के बाद आरोपी 20,000 रुपए के बदले काम करने के लिए तैयार हो गया।
रिश्वत की आधी रकम लेने के दौरान दबोचा
सीबीआई ने बताया कि इसके उसने जाल बिछाकर आरोपी फील्ड अधिकारी को 11 अक्टूबर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अगले दिन यानी रविवार को आरोपी को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, जबलपुर की अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच के सिलसिले में आपत्तिजनक दस्तावेजों/वस्तुओं की बरामदगी के लिए आरोपी के घर की तलाशी भी ली गई है, साथ ही आगे की जांच भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved