img-fluid

सप्लाई में कमी और टैरिफ वॉर ने तेज की सोने-चांदी की रफ्तार, कीमतों ने बनाया ​नया रिकॉर्ड

October 13, 2025

डेस्क: शुक्रवार की गिरावट के बाद सोमवार को जैसे ही देश का वायदा बाजार (Futures Market) खुला तो सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतों (Prices) में एक नई रफ्तार देखने को मिली. देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें नए लेवल पर पहुंच गई हैं. आंकड़ों के अनुसार, जहां गोल्ड की कीमतों में 2300 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं चांदी के दाम में 5800 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव 52 हफ्तों के हाई से काफी नीचे आ गए थे. मौजूदा साल में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में जहां 61 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में करीब 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

जानकारों की मानें तो सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में इजाफे का प्रमुख कारण सोने और चांदी की फिजिकली सप्लाई में कमी आना और अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर का बढ़ना है. निवेशकों का रुझान अब सोने और चांदी के निवेश पर बढ़ गया है. वैसे दोनों की कीमतों में तेजी का माहौल कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. अमेरिका और चीन के बीच ज्यादा दिनों तक इस तरह की खींचतान जारी रहने की संभावना नहीं है.


देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर सोने के दाम 1,961 रुपए की तेजी के साथ 1,23,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें 2,316 रुपए की तेजी के साथ 1,23,680 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर आ गई थी. वैसे सोना 1,23,239 रुपए पर ओपन हुआ था. जबकि शुक्रवार को दाम 1,21,364 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले थे. वैसे गुरुवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को मुनाफावसूली की वजह से कीमतें नीचे आ गई थी.

वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चांदी के दाम 5,140 रुपए की तेजी के साथ 1,51,606 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिल रही हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 5,856 रुपए की तेजी के साथ 1,52,322 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिखाई ​दी. वैसे चांदी 1,48,500 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,46,466 रुपए प्रति किेलोग्राम पर आ गईं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. जबकि शुक्रवार को चांदी के दाम रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ गई थीं.

Share:

  • कफ सिरप केस अब बना मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल, ED ने श्रीसन फार्मा से जुड़े 7 ठिकानों पर मारा छापा

    Mon Oct 13 , 2025
    डेस्क: कोल्ड्रिफ कफ सीरप (Coldrif Cough Syrup) मामले में ईडी की तरफ से चेन्नई (Chennai) के 7 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की गई. ये कार्रवाई श्रीसन फार्मा (Srisan Pharma) कंपनी से जुड़ी हुई है. इस कंपनी के कोल्डरिफ कफ सिरप पीने से की वजह से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved