
डेस्क: कोल्ड्रिफ कफ सीरप (Coldrif Cough Syrup) मामले में ईडी की तरफ से चेन्नई (Chennai) के 7 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की गई. ये कार्रवाई श्रीसन फार्मा (Srisan Pharma) कंपनी से जुड़ी हुई है. इस कंपनी के कोल्डरिफ कफ सिरप पीने से की वजह से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, ED की टीमों ने सुबह से ही चेन्नई में श्रीसन से जुड़े दफ्तरों और उसके अधिकारियों के घरों पर जांच शुरू की है. ED के मुताबिक, छापे तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर भी मारे जा रहे हैं.
बच्चों की मौत से शुरू हुआ केस अब बन गया मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल, ED ने ECIR दर्ज कर जांच शुरू की है. ये छापेमारी उस खतरनाक कफ सिरप Coughrif मामले से जुड़ी है, जिससे मध्य प्रदेश में 21 बच्चों की मौत हो गई थी. मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच में पाया कि चेन्नई में श्रीसन फार्मा की तरफ से बनाई गई Coughrif कफ सिरप में खतरनाक मिलावट की गई थी. इसी मिलावट के कारण पीने वाले बच्चों की तबीयत बिगड़ी और 21 मासूमों की जान चली गई. इस मामले में एमपी पुलिस ने 9 अक्टूबर 2025 को श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved