img-fluid

KBC में अमिताभ से बदतमीजी करने वाला बच्चा नहीं दे पाया ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल का जवाब

October 14, 2025

मुंबई। टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का हर सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। ऐसे में केबीसी का सीजन 17 भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का खास अंदाज इस शो को और भी खास बनता है। यही नहीं, कई कंटेस्टेंट तो पैसों से ज्यादा बिग बी की एक झलक पाने की चाह में आते हैं। ऐसे में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ का हालिया एपिसोड काफी विवादों में रहा। शो पर पहुंचे एक बच्चे ने बिग बी संग बदतमीजी की सारी हदें पार की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। यही नहीं, ओवरकॉन्फिडेंस के चलते वो बच्चा पांचवें सवाल पर ही आउट हो गया। आइए बताते हैं कौन था वो सवाल?



बिना ऑप्शन सुने ही दे रहा था जवाब
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के ‘KBC जूनियर’ में गुजरात के गांधीनगर का इशित भट्ट हॉट सीट पर बैठे। गेम के शुरुआत से ही इशित जिस तरह से अमिताभ बच्चन से बात कर रहे थे वो खुद भी हैरान थे। लेकिन बिग बी ने हंसते हुए बच्चे की सभी हरकत को नजरअंदाज किया। वो बच्चा सवाल पूछते ही बिना ठीक से ऑप्शन सुने ही जल्दबाजी में जवाब देता नजर आए। उसकी यही जल्दबाजी और ओवर कॉन्फिडेंस ही उसे ले डूबा।

‘रामायण’ से जुड़ा क्या था सवाल
‘KBC जूनियर’ में पहुंचे इशित भट्ट ‘रामायण’ से जुड़े पांचवें सवाल में उलझ गया। इस मुश्किल पल में कंटेस्टेंट को जवाब देने में परेशानी हुई और उन्हें होस्ट अमिताभ बच्चन को गलत जवाब दिया। ये सवाल 25 पॉइंट के लिए था।

सवाल- वाल्मीकि रामायण के प्रथम काण्ड का नाम क्या है?

ऑप्शन –

1. बाल काण्ड

2. अयोध्या काण्ड

3. किष्किन्धा काण्ड

4. युद्ध काण्ड

जवाब- बाल काण्ड
जानें क्या हुआ था?
दरअसल, हालिया एपिसोड का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अमिताभ बच्चन मयंक से पूछते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है तो इस पर मयंक ने कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं। आप मुझे गेम के नियम बताने मत बैठ जाना, क्योंकि मुझे के सारे रूल्स के बारे में पता है।’ शुरुआत में बिग बी जब बच्चे से सवाल करते हैं तो सवाल पूरा होने से पहले ही जवाब देने लगता है। ऐसे में एक-दो बार खुद महानायक उसकी इस हरकत को नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे में आखिर में उसका ओवर कॉन्फिडेंस उसे ले डूबता है। पांचवें प्रश्न पर आते ही वो आउट हो जाता है।

Share:

  • पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम लगातार कांग्रेस को फंसाने वाले बयान दे रहे...

    Tue Oct 14 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता (Senior leaders) पी. चिदंबरम (P Chidambaram) जो कभी पार्टी के इनर सर्किल में शामिल हुआ करते थे अब ऐसे बयान (statement) दे रहे हैं जो पार्टी को मुश्किलों में डाल रही है. चिदंबरम के बयान पर पार्टी के सफाई देनी पड़ी है. कांग्रेस के ही दूसरे नेता मणिशंकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved