
नई दिल्ली. भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज (Test series) का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) ने सात विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के पांचवें दिन (14 अक्टूबर) के पहले सत्र में हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) का अहम योगदान रहा. कुलदीप ने मैच में कुल 8 विकेट झटके, वहीं यशस्वी ने शतक (175 रन) जड़ा.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 390 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की थी. जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग्स में 248 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली और उसने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया.
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.देखा जाए तो भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 2002 में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया (2-1) था. उसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला जीत नहीं सकी है.
प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज जीत
10 भारत vs वेस्टइंडीज (2002-25)*
10 साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज (1998-24)
9 ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (2000-22)
8 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1989-2003)
8 श्रीलंका vs जिम्बाब्वे (1996-20)
भारत में भारतीय टीम के विरुद्ध लगातार हार (टेस्ट क्रिकेट)
7 ऑस्ट्रेलिया (2008-13)
6 श्रीलंका (1986-94)
6 न्यूजीलैंड (2010-16)
6 वेस्टइंडीज (2013-25)*
भारत की दूसरी इनिंग्स में केएल राहुल की फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 8 रन बनाकर जोमेल वॉरिकन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और 79 रनों की साझेदारी की. सुदर्शन ने 39 रनों की पारी खेली और उनका विकेट रोस्टन चेज ने लिया. इसके बाद शुभमन गिल सस्ते (13 रन) में आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल (नाबाद 58 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत तक पहुंचाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved