मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो के टॉक शो टू मच विद ट्विंकल (Too Much With Twinkle) और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में में चंकी पांडे और गोविंदा (Chunky Pandey and Govinda) मेहमान बनकर पहुंचेंगे। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ट्विकंल खन्ना, काजोल, चंकी पांडे और काजोल के बीच मजेदार बातचीत होती नजर आई। वीडियो में चंकी ने कहा कि वो नेपोटिज्म की औलाद हैं।
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा गया- मूड राइट नाउ, चंकी और चीची को साथ देखकर खुशी हुई, नया एपिसोड हर गुरुवार।
गोविंदा को बताया चड्डी किंग
नेपोटिज्म पर क्या बोले चंकी पांडे
काजोल ने बताया गोविंदा बॉलीवुड के उन पहले एक्टर्स में से हैं जिन्होंने हॉलीवुड सिंगर समांथा फॉक्स के साथ काम किया था। इसके बाद चारों सिलेब्स नेपोटिज्म के बारे में बात करते नजर आए। इसपर चंकी पांडे ने कहा, मैं तो पूरा नेपोटिज्म की औलाद हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved