
डेस्क: आज के समय में सोना (Gold) और चांदी (Silver) को निवेशकों (Investors) के बीच सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश माना जाता है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड (Record) पर पहुंच गईं. 10 ग्राम सोने का भाव 1,27,000 रुपए के पार जाकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू गया है. यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव (Trade Tensions) बढ़ने के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की वजह से आई है.
सुबह कारोबार की शुरुआत में सोने का भाव ₹1,26,915 प्रति 10 ग्राम था, जो पिछले बंद भाव से लगभग आधा प्रतिशत ज्यादा था. दिन में सोने ने ₹1,27,500 तक का नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया, जो निवेशकों के लिए बहुत उत्साहजनक खबर है. इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी कम नहीं हैं. MCX पर चांदी का भाव ₹1,59,800 प्रति किलोग्राम से शुरू होकर दिन में ₹1,61,418 तक पहुंच गया.
विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी इन दिनों आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरताओं के बीच निवेशकों की पहली पसंद हैं. इस साल अब तक सोने की कीमतों में लगभग 55% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले कई वर्षों के मुकाबले भी काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है. पिछले 20 सालों की बात करें तो, 2005 में सोने की कीमत लगभग ₹7,638 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब लगभग ₹1,00,000 से ऊपर पहुंच चुकी है. इस दौरान सोने ने 16 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जो इसे एक विश्वसनीय निवेश विकल्प बनाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved