
नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) से शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत (Mahabharata) में कर्ण (‘Karna’) का रोल प्ले किया था. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने बातचीत में एक्टर की मौत की खबर को कंफर्म किया है.
नहीं रहे पंकज धीर
सूत्रों के मुताबिक, पंकज को कैंसर था, वो इससे जंग जीत गए थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. सोशल मीडिया पर पंकज की मौत की खबर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. फैंस भी गमगीन हैं. पंकज को फैंस और सेलेब्स नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पंकज ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम किया था. लेकिन उन्हें 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत से फेम मिला था. इस शो में एक्टर ने कर्ण का रोल प्ले किया था. उन्होंने जिस संजीदगी के साथ इस किरदार को निभाया था, उसकी आज भी मिसाल दी जाती है. पंकज ने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया था. वे कई माइथोलॉजिकल शोज का हिस्सा रहे थे. इनमें चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा जैसे शो शामिल हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म सोल्जर, बादशाह, सड़क में शानदार काम किया था.
पकंज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनका बेटा निकितिन धीर है. वो शोबिज में एक्टिव हैं.उनकी पत्नी कृतिका सेंगर भी एक्ट्रेस हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved