img-fluid

राज कुंद्रा केस में हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी से पूछा सवाल, कहा- गवाह बनने से क्यों बचतीं हो?

October 16, 2025

नई दिल्‍ली । कारोबारी राज कुंद्रा(businessman Raj Kundra) से जुड़े 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले(fraud cases) में कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty in court) के सामने पति के खिलाफ सरकारी गवाह(government witness) बनने का सुझाव दिया है। हालांकि, इसे लेकर अभिनेत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। दरअसल, शेट्टी शूटिंग से जुड़े काम का हवाला देकर विदेश यात्रा की अनुमति मांग रही थीं, जिसका शिकायतकर्ता के वकीलों ने विरोध किया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम ए अंखड़ की बेंच सुनवाई कर रही थी। शेट्टी ने उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को अस्थाई रूप से रद्द करने की मांग की थी। वह काम के सिलसिले में अमेरिका के लॉस एंजिलिस जाने चाहती थीं। उनके वकील निरंजन मुंदारगी और केरल मेहता ने कोर्ट को बताया है कि शेट्टी को यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने न्योता दिया है।

वकीलों ने कहा कि वह सिर्फ 22 से 27 अक्तूबर के बीच यात्रा करना चाहती हैं। इस दौरान उनके बेटे साथ रहेंगे। जबकि, मां और बेटी राज कुंद्रा के साथ मुंबई में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘केवल आवेदक नंबर 2 (शिल्पा शेट्टी) 5 दिनों की यात्रा पर जाना चाहती हैं… उनके खिलाफ इसके अलावा कोई केस नही है। वह एंटरटेनमेंट बिजनेस में हैं और लॉस एंजिलिस में शूट है।’

इधर, शिकायतकर्ता के वकीलों यूसुफ इकबाल और जैन श्रॉफ ने कहा कि शेट्टी ने इन्हीं तारीखों के लिए पहले कोलंबो जाने की इजाजत मांगी थी और अब वह काम संबंधी यात्रा की अनुमति मांग रही हैं। कोर्ट ने सवाल किया कि काम संबंधी यात्रा अगर हैं, तो कोई औपचारिक समझौता क्यों नहीं पेश किया गया है। इसके जवाब में मुंदारगी ने कहा कि कोर्ट की तरफ से इजाजत नहीं मिलने तक किसी समझौते पर दस्तखत नहीं किए जा सकते।

सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रशेखर ने कहा, ‘आप आरोपी नंबर 1 के खिलाफ अप्रूवर क्यों नहीं बन जातीं?’ जज आरोपी क्रमांक 1 के जरिए कुंद्रा की ओर इशारा कर रहे थे। फिलहाल, कोर्ट ने शेट्टी की याचिका पर कोई फैसला नहीं सुनाया है और आगे की सुनवाई के लिए 16 अक्तूबर की तारीख तय की है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाने से पहले विराट कोहली ने बड़े भाई विकास को सौंपी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी, जानें...

    Thu Oct 16 , 2025
    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia tour) पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है. विराट ने बड़े भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) के नाम अपने गुरुग्राम वाले घर की प्रॉपर्टी की GPA यानी कि जनरल पॉवर ऑफ एटॉर्नी (General Power of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved