उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के कण-कण में शिव का वास है. शिव (Shiv ji) के ही रूप में कई जगह नागदेवता के पूजन का भी विधान है. खास बात यह है कि बुधवार को बड़नगर कृषि उपज मंडी में एक दुर्लभ प्रजापति (Rare Creator) का सांप देखने को मिला, जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह विलुप्त प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप है, जिसकी कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में होती है. यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.
दुर्लभ प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप कम ही देखने को मिलता है. इस सांप का उपयोग नशे की दवा और आयुर्वेद में किया जाता है. यही वजह है कि इसे करोड़ों में खरीदा-बेचा जाता है. इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. तांत्रिक क्रियाओं में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से यह सांप अब विलुप्ति के कगार पर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved