
इन्दौर। रिटायर्ड आबकारी (Retired Excise) अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया (Dharmendra Bhadoria) के यहां हुई लोकायुक्त (Lokayukta) की छापामारी देर रात तक चली। उसके 6 लॉकर (6 lockers) की जानकारी पुलिस को मिली है। तीन इंदौर के लॉकर आज खोले जाएंगे। इनमें भी लाखों का सोना-चांदी मिलने की उम्मीद है।
एक और आबकारी अधिकारी के घर में मिला था पांच किलो सोना
कल लोकायुक्त के छापे में जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के घर से चार किलो से अधिक सोना मिला है। कुछ साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक और जिला आबकारी अधिकारी पराक्रमसिंह के यहां भी छापा मारा था। उसके यहां से पांच किलो सोना मिला था। अब तक लोकयुक्त के छापो में ये दोनों मामले ही ऐसे हैं, जिसमें इतना अधिक सोना मिला हो।
अलमारी की चाबी छुपा दी, ताला तोड़ा तो एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी निकली
छापे के दौरान भदौरिया ने एक अलमारी की चाबी छुपा दी। पूछने पर बोला कि चाबी नहीं है, उसमें सिर्फ कागज पड़े हैं। इस पर लोकायुक्त की टीम ने ताला तोड़ा तो उसमें से एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी निकली। भदौरिया ने काफी देर तक चाबी ढूंढने का नाटक किया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved