img-fluid

पंकज धीर के निधन से टूटे ऑनस्क्रीन भाई पुनीत इस्सर

October 17, 2025

मुंबई। महाभारत में कर्ण का किरदार निभा चुके पंकज धीर (Pankaj Dheer) का बुधवार को निधन हो गया है जिससे पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंकज के साथ महाभारत में काम कर चुके एक्टर और उनके दोस्त पुनीत इस्सर (Puneet Issar) भी काफी दुखी हैं। शो में उन्होंने दुर्योधन का किरदार निभाया था। पुनीत ने बताया कि कैसे दोनों के बीच भाई जैसा रिश्ता था।

हम रियल लाइफ में भी भाई थे
पनीत ने पंकज के कैंसर को लेकर बात की और कहा, ‘पंकज सिर्फ शो में मेरे भाई नहीं थे बल्कि ऑफ स्क्रीन भी थे। काफी लंबे समय से हमारा परिवार भी एक-दूसरे को अच्छे से जानता है। कुछ सालों से वह कैंसर से पीड़ित थे। एक बार वह ठीक भी हो गए थे, लेकिन पिछले साल दोबारा कैंसर हो गया और तबसे वो ट्रीटमेंट दोबारा चल रहा था। अब मैंने अपने भाई को खो दिया है।’



दोनों इस नाम से बुलाते थे एक-दूसरे को

पुनीत ने आगे कहा, ‘हमारा दोस्ती महाभारत बनाते हुए हुई। वह मुझे पुनीतोस कहते थे और मैं पिंक्स। मैं 2 दिन पहले उनसे उनके घर पर मिला था। मैं काफी शॉक में हूं और मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनका बेटा निकितिन मेरे सामने बड़ा हुआ है।’

पुनीत की प्रोफेशनल लाइफ

पुनीत के बारे में बता दें कि महाभारत के बाद वह कई शोज चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, युग और बड़ो बहू जैसे शोज में काम चुके हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें सड़क, बादशाह और टार्जन द वंडर कार शामिल है।

Share:

  • इस देश के राजदूत की हसरत: हमारे बच्चों को शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सीखने का मौका मिले

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीयों की अंग्रेजी भाषा(English language) की जानकारी के चर्चे दूसरे देशों में भी हो रहे हैं। भारत में मंगोलिया(Mongolia in India) के राजदूत(Ambassador) का कहना है कि वह अपने मुल्क के बच्चों को भी ऐसी अंग्रेजी सिखाना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का खासतौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved