img-fluid

मालेगांव से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, टेलरिंग की आड़ में रच रहा था साजिश

October 17, 2025

मालेगांव: महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) और तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने मालेगांव (Malegaon) से संदिग्ध आतंकी तौसीफ (Terrorist Tauseef) को गिरफ्तार (Arrest)किया है. उस पर विदेशी आतंकी संगठनों से संबंध रखने और महाराष्ट्र में आतंकी नेटवर्क बनाने की साजिश रचने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार, वह टेलरिंग के काम की आड़ में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था. डिजिटल सबूतों के आधार पर उसे तेलंगाना अदालत में पेश किया जाएगा.

महाराष्ट्र एटीएस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मालेगांव के नुमानी नगर इलाके से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान तौसीफ के रूप में हुई है. तौसीफ विदेशी आतंकी संगठनों के संपर्क में था. मालेगाव सहित महाराष्ट्र में आतंकी नेटवर्क तैयार करने की कोशिश में लगा हुआ था.


महाराष्ट्र एटीएस और तेलंगाना पुलिस ने जिस तौसीफ को गिरफ्तार किया है. वह टेलरिंग का काम किया करता है. इसी दुकान के जरिए वह पूरे काम को अंजाम दे रहा था. दुकान के जरिए ही वह देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का प्लान बना रहा था. हालांकि पुलिस ने उसको पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि तौसीफ के कॉल रेकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस से आपत्तिजनक जानकारी मिली है, जिससे उसके विदेशी संपर्कों की पुष्टि होती है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज तेलंगाना की अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल एटीएस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों के बारे में और जानकारी मिल सके.

इस कार्रवाई के बाद मालेगांव शहर में हलचल तेज हो गई है. कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. एटीएस की टीम फिलहाल तौशीफ़ शेख से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नेटवर्क और संभावित विदेशी संपर्कों का खुलासा किया जा सके. एटीएस ने इस पूरे अभियान को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया है.

Share:

  • शिल्पा शेट्टी को रद्द करनी पड़ी फॉरेन ट्रिप... 60 करोड़ के फ्रॉड केस में कोर्ट से नहीं मिली राहत

    Fri Oct 17 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Bollywood actress Shilpa Shetty) को अदालत से मिले झटके के बाद उन्हें अपनी फॉरेन ट्रिप कैंसिल (Foreign trip cancel) करनी पड़ी है। दरअसल 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले (Rs 60 crore fraud case) में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved