img-fluid

रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत, US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा

October 18, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर दोहराया कि भारत (India) अब रूस (Russia) से तेल (oil) नहीं खरीदेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हंगरी को मजबूरी में रूस से तेल लेना पड़ रहा है, क्योंकि उसका एकमात्र पाइपलाइन कनेक्शन है और वह समुद्र से घिरा देश नहीं है.

इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ लंच के दौरान ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की दिशा में प्रगति संभव है, हालांकि दोनों देशों के नेताओं के बीच गहरा अविश्वास और मनमुटाव बना हुआ है.

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. मैं यह बात ज़ेलेंस्की के सामने भी कहता हूं और पुतिन के सामने भी. उनके बीच गहरा मतभेद है, और यही बात शांति समझौते में बाधा बन रही है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे हल कर लेंगे.


उन्होंने कहा कि अमेरिका की कोशिश है कि यह समझौता लंबे समय तक टिकने वाला और स्थायी हो. ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति समझौते का उदाहरण देते हुए कहा कि मिडिल ईस्ट की स्थिति कहीं ज़्यादा जटिल थी. वहां 59 देश शामिल थे, लेकिन सबने सहमति जताई. कइयों को लगा था कि यह नामुमकिन है, लेकिन हमने कर दिखाया. मुझे यकीन है कि रूस-यूक्रेन विवाद भी सुलझ जाएगा. ट्रंप ने बताया कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत अच्छी बातचीत हुई है और उन्होंने महसूस किया कि पुतिन भी समझौते के पक्ष में हैं.

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमने एक पनडुब्बी पर हमला किया. वह एक ड्रग ले जाने वाली पनडुब्बी थी, जिसे ख़ास तौर पर भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाने के लिए बनाया गया था, ताकि आपको समझ आ जाए. यह कोई निर्दोष लोगों का समूह नहीं था.

मैंने 8 युद्ध रुकवाए पर नोबेल नहीं मिला: ट्रंप
जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने दुनियाभर में 8 युद्ध रुकवाए हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रवांडा और कांगो जाओ, भारत और पाकिस्तान से बात करो. हर बार जब मैं कोई जंग रुकवाता हूं, तो लोग कहते हैं अगले वाला युद्ध रुकवाओ तो तुम्हें नोबेल मिलेगा. ट्रंप ने कहा कि मुझे नोबेल नहीं मिला. किसी और को मिला, जो एक बहुत अच्छी महिला थी. मुझे उन चीज़ों की परवाह नहीं है, मुझे सिर्फ़ ज़िंदगियां बचाने की चिंता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं युद्ध रोककर लाखों-करोड़ों ज़िंदगियां बचा चुका हूं, और अगर ज़रूरत पड़ी तो अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही परेशानी भी वे सुलझा सकते हैं, पर अभी उन्हें अमेरिका चलाना है. उन्होंने दोहराया कि उन्हें युद्ध सुलझाने में दिलचस्पी है क्योंकि लोगों को मरने से रोकना उनके लिए मायने रखता है.

‘हम हर हफ्ते हजारों ज़िंदगियां बचा रहे’
यूक्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि हम लोग नहीं खो रहे, हम पैसे खर्च नहीं कर रहे. हमें गोला-बारूद, मिसाइलों और दूसरी चीज़ों के पैसे मिल रहे है. हमने NATO के साथ बहुत अच्छा सौदा किया है, लेकिन हमारे लिए असल मकसद यही नहीं है, हम हर हफ्ते हजारों ज़िंदगियां बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Share:

  • UP : पहले ईद मिलन और रोजा इफ्तार होते थे, लेकिन अब दिवाली मिलन, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath.) ने कहा कि ईद (Eid ) और रोजा (Roza Iftar) मिलन समारोह तो होते रहे हैं, लेकिन दिवाली मिलन (Diwali Milan) और होली मिलन के कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखे गए. उनका कहना है कि 2014 से पहले देश में और 2017 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved