img-fluid

पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को दी गीदड़भभकी, बोला-पाकिस्तान भारत की भोगोलिक विशालता का भ्रम तोड़ देगा…

October 18, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ (Army Chief) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने फिर एक बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की है. पाकिस्तानी मिलिट्री एकेडमी कलुल (एबटाबाद) में कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि भारत (India) की किसी भी “छोटी सी उकसावे की कार्रवाई” पर पाकिस्तान “उम्मीद से परे जवाब” देगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की भौगोलिक विशालता के भ्रम को तोड़ देगा और उसकी प्रतिक्रिया घातक होगी.​

मुनीर ने भारतीय सैन्य नेतृत्व को चेतावनी दी कि वे “भड़काऊ बयानबाज़ी” से परहेज करें. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मसलों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत समानता और आपसी सम्मान के आधार पर सुलझाना चाहिए. पाकिस्तान, उन्होंने कहा, “कभी दबाया या धमकाया नहीं जा सकता.”​


इससे पहले भी आसिम मुनीर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. अगस्त 2025 में उन्होंने अमेरिका के टैम्पा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर पाकिस्तान पर अस्तित्व का संकट आता है, तो “हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.” उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान उसे “10 मिसाइलों” से उड़ा देगा.

भारत ने मनीर के बयान को “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” बताया
इस बयान को भारत ने “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे पाकिस्तान के गैर-जिम्मेदार रवैये का उदाहरण कहा था.​ भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सेना प्रमुख के हालिया बयान को “न्यूक्लियर सेबर-रैटलिंग” बताया और कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं.

आसिम मुनीर अक्सर देते हैं भड़काऊ बयानबाजी
भारत ने कहा था कि पाकिस्तान की सेना का इतिहास आतंकवादी समूहों से संबंध रखने का रहा है, जिससे विश्व समुदाय में उसके परमाणु नियंत्रण प्रणाली को लेकर गहरी चिंताएं हैं.​ अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों ने मुनीर की यह आक्रामक बयानबाज़ी पाकिस्तान की घरेलू अस्थिर राजनीतिक स्थिति और सेना के दबाव में चल रहे नेतृत्व संकट से जोड़कर देखा था. कई विशेषज्ञों का मानना था कि भारत विरोधी बयान पाकिस्तान की जनता और कट्टरपंथी गुटों को एकजुट करने की कोशिश है.

Share:

  • वित्त वर्ष 2026 में चालू खाता घाटा नियंत्रण में रहने की उम्मीद, अमेरिका संग व्यापार वार्ता पर टिकी नजर

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली। देश का चालू खाता (Current Account) घाटा वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी (GDP) के लगभग 1.2 से 1.5 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता (Trade Talks) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved