
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर शनिवार को एक और हवाई हमला किया है। इस हमले में दर्जनों तालिबानी लड़ाकों (Taliban Fighters) को मार गिराने का दावा किया गया है। पाकिस्तान के अनुसार आतंकवादी ठिकानों (Terrorist Hideouts) को निशाना बनाकर ये हवाई हमले किए हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दोहा में होने वाली वार्ता और संघर्ष विराम पर संकट पैदा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार ये हमले उत्तरी वजीरिस्तान के एक सैन्य प्रतिष्ठान पर आतंकवादियों के हमले के बाद और दो दिवसीय संघर्ष विराम बढ़ाए जाने के कुछ ही घंटों बाद हुए।
पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तान ने ये हमले तालिबानी हमलों के जवाब में करने का दावा किया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हाफिज गुल बहादुर समूह ने शुक्रवार तड़के मीर अली के खड्डी किले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस हमले को नाकाम करते हुए सभी चार हमलावरों को मार गिराया है। अखबार के अनुसार सुरक्षा सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि हाफिज गुल बहादुर समूह के ठिकानों पर पाकिस्तान ने सटीक हमले किए, जिनमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved