
इंदौर। रात को एक कबाड़ी के घर में रखे कबाड़ में आग लग गई। आग से उठे धुएं के कारण घर में सो रहा कबाड़ी का परिवार बेहोश हो गया। घटना में उसके 11 साल के बेटे की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की टीम और फायर वालों ने मौके पर पहुंचकर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि बद्रीबाग विजय पैलेस में एजाज खान का घर है। घर में ही उसने कबाड़ का सामान रखा था। अज्ञात कारणों के चलते रात को घर में आग लग गई। आग से उठे धुएं के कारण दूसरे कमरे में सो रहा एजाज का परिवार बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से धुएं में घिराए एजाज के परिवार के सदस्यों को निकाला और इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल पहुंचाया। घटना में एजाज के 11 साल के बेटे रहमान की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अनीसा बी, बेटी अल्सिया, आफसिन और बेटा रेहान बेहोश हो गए। इनका इलाज जारी है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved