
डेस्क। 19 अक्टूबर को सनी देओल (Sunny Deol) अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Celebrate Birthday) करने वाले हैं। लेकिन, इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने फैंस के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर सनी अपने बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो वाघा बॉर्डर (Wagah Border) का है, जिसमें वह की कई खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है, जहां सनी देओल अपने बेटे बहू के साथ इंडियन आर्मी के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आए। वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, जिसकी वजह इसका कैप्शन भी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल ब्लू डैनिम में नजर आ रहे हैं, जबकि करण देओल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। वहीं द्रिशा आचार्य सिंपल फ्लोरल प्रिंट सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा, ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर अपने बीएसएफ दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया और करण देओल और द्रिशा पहली बार इस समारोह में शामिल हुए हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट में भारत मां की जय लिख रहे हैं।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved