
डेस्क: तेलंगाना (Telangana) में बैकवर्ड क्लासेस संघों द्वारा बुलाए गए बंद को कांग्रेस (Congress) पार्टी का भरपूर समर्थन मिला है. इसी क्रम में, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ (Mahesh Kumar Gaur) और मृत्युक्षमा पोराटा समिति (Mortuary Porata Committee) के संस्थापक मांडा कृष्ण मादिग (Manda Krishna Madiga) ने हैदराबाद के एमजीबीएस इमली बस स्टैंड (MGBS Imli Bus Stand) पर बीसी संघ के नेताओं के साथ मिलकर बंद के प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
प्रदर्शन के दौरान बीसी समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी और बीआरएस पर जमकर हमला बोला गया और नारे लगाए गए कि “बीसी विरोधी बीजेपी और बीआरएस नेताओं को तेलंगाना में घूमने नहीं दिया जाएगा.” यह बंद बीसी संघों की संयुक्त कार्य समिति द्वारा आहूत किया गया है, जिसका उद्देश्य समुदाय की मांगों को उठाना और सरकार पर दबाव बनाना है.
कांग्रेस पार्टी ने इस बंद को औपचारिक रूप से अपना समर्थन देकर राज्य की राजनीति में एक नया समीकरण साफतौर पर रख दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रदर्शन में सीधे शामिल होना बीसी समुदाय को लुभाने और बीजेपी और शासक बीआरएस को घेरने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved