img-fluid

ICC Women Cricket World Cup Points Table: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच रद्द होने से भारत को बंपर फायदा, 3 टीमें लगभग बाहर

October 19, 2025

नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan)आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(ICC Women’s Cricket World Cup 2025) का 19वां मैच भी बारिश की भेंट (gift of rain)चढ़ा। कोलंबो के वेन्यू ने इस बार टूर्नामेंट को खूब सेंध लगाई है। हालांकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच रद्द होने का फायदा भारत को मिला है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉप-4 में बनी हुई है। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हरा देती तो कीवी टीम टॉप-4 में अपनी जगह बना लेती। NZW vs PAKW मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए जिस वजह से न्यूजीलैंड के खाते में भारत के बराबर 4 अंक हो गए हैं, मगर खराब नेट रनरेट की वजह से कीवी टीम 5वें और भारत चौथे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान का यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा है और टीम सबसे नीचे 8वें पायदान पर लगी हुई है।

साउथ अफ्रीका को मिला सेमीफाइनल का टिकट


  • न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने से फायदा साउथ अफ्रीका की टीम को भी हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाब रही है। साउथ अफ्रीका के 5 मैचों में 8 अंक है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। सेमीफाइनल की रेस में अब दो पायदानों के लिए इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग है।

    आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल
    क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    1ऑस्ट्रेलिया (Q)540019+1.818
    2साउथ अफ्रीका (Q)540008-0.440
    3इंग्लैंड430017+1.864
    4भारत422004+0.682
    5न्यूजीलैंड512024-0.245
    6बांग्लादेश514002-0.676
    7श्रीलंका503022-1.564
    8पाकिस्तान503022-1.887

    पाकिस्तान समेत ये 3 टीमें बाहर

    पाकिस्तान समेत बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से लगभग-लगभग बाहर हो गई है। इन तीनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। बांग्लादेश ने तो फिर भी पाकिस्तान को हराकर 2 अंक कमाए हैं, मगर श्रीलंका और पाकिस्तान के खातों में जो 2-2 अंक है वो मैच रद्द होने की वजह से है। इसका मतलब यह है कि श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है। इन तीनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस ना के बराबर रह गए हैं।

    Share:

  • हाई कोर्ट ने पेश की मानवता की मिसाल, ड्रग एडिक्ट युवक की पढ़ने की इच्छा पर दिलवाया एडमिशन, फीस भी दी

    Sun Oct 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने एक केस में फैसला सुनाते हुए समता, निष्पक्षता और मानवता की मिसाल पेश की है। माननीय हाई कोर्ट ने नशा मुक्ति कोर्स (drug de-addiction course) को पूरा करके आए एक युवा के आगे पढ़ने की इच्छा को न केवल समझा बल्कि उसको अपना भविष्य बनाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved