img-fluid

बॉलीवुड के लिए क्यों नहीं गाते एपी ढिल्लों गाना, बोले- वहां गाना और आर्टिस्ट का शोषण करते हैं

October 19, 2025

मुंबई। पंजाबी स्टार एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के गाने सुपरहिट रहते हैं और उनके ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी फैन हैं। कई पंजाबी सिंगर्स, बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाते हैं। लेकिन एपी (AP) ने आज तक नहीं गाया। अब जब सिंगर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड में शोषण किया जाता है।

क्यों नहीं गाते बॉलीवुड के लिए गाना

एपी ने एसएमटीवी के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, ‘मैं बताता हूं क्यों मैंने बॉलीवुड के लिए कभी गाना नहीं गाया। ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपने लोगों की केयर करता हूं। बात बॉलीवुड की नहीं है। मैं अपने लोगों के लिए उदाहरण सेट करना चाहता हूं। मैंने कहा मैं उनके लिए गाना बनाकर खुश हूं, लेकिन उन्हें सबसे पहले उनके बिजनेस का तरीका बदलना होगा। वे अपने प्रॉफिट के लिए गाने और आर्टिस्ट का शोषण करते हैं।’

एपी ने बताया अपना एक्सपीरियंस

एपी ने आगे कहा, ‘मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन कुछ बड़े एक्टर्स हैं उन्होंने कहा कि वे अपनी फिल्म में मेरा म्यूजिक यूज करना चाहते हैं। मैंने गाना बनाया, हमारे माइंड में सीन भी था। लेकिन फिर वे उस गाने को अपने नाम करना चाहते थे, उन्हें गाने के राइट्स चाहिए थे, रिमिक्स के राइट्स चाहिए थे। ये सही नहीं है।’



सब पंजाबी सिंगर्स को आना होगा साथ

एपी ने फिर कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि अगर वे इसे बदलेंगे तो वह उनके लिए गाना गाएंगे। अगर मैं करूंगा तो जूनियर आर्टिस्ट भी करूंगा। मैं नहीं चाहता था कि कोई यंग आर्टिस्ट अपना गाने देकर अपनी सोर्स ऑफ इनकम को खोए। लेकिन दिक्कत ये है कि दूसरे ए लिस्टर्स अब भी गाने दे रहे हैं।’

एपी ने यह भी कहा कि जब तक कोई पंजाबी आर्टिस्ट एक लाइन नहीं खींचेंगे और ना नहीं कहेंगे तब तक प्रोग्रेस नहीं होगी। अगर मैं मना करूंगा तो कोई पंजाबी आर्टिस्ट करेगा।

Share:

  • India-Aus ODI match: कमबैक मैच में नहीं चला रोहित-कोहली का जादू, शुभमन ने भी किया निराश

    Sun Oct 19 , 2025
    पर्थ. भारतीय टीम (Indian team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला है. इस मुकाबले के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. रोहित-कोहली (ROKO) ने इससे पहले भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved