
कई ठग गिरोह हैं शहर में सक्रिय, अलग-अलग तरीके से वारदात
इंदौर। दीपावली (Diwali) के दौरान शहर (Indore) में कई ठग गिरोह (gang of thugs) सक्रिय रहते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं। इन से लोगों से बचने के लिए पुलिस (Police) ने तीन एडवाइजरी जारी कर बताया है कि किस तरह की वारदातें होती हैं।
पहली एडवाइजरी में पुलिस ने बताया है कि शहर में नकली पुलिस सक्रिय है, जो आगे घटना होने का बोलकर खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बनाती है। डर दिखाकर जेवर रूमाल में या फिर बैग में रखने के बहाने जेवर लेकर चंपत हो जाते हैं। ये ईरानी गिरोह है, जिसने पिछले दिनों शहर में चार वारदातों को अंजाम दिया था और अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। हालांकि पुलिस ने फुटेज से दोनों आरोपियो की पहचान कर ली है। दूसरी एडवाइजरी में बताया गया है कि कुछ ऐसे ठग सक्रिय हैं, जो बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने शहर में घूम रहे हैं। ये लोग घर में चोरी या फिर जेवर लेकर चंपत हो जाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने का कहा गया है। तीसरी एडवाइजरी में त्योहारों के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी को लेकर है। पुलिस का कहना है कि त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इस दौरान फर्जी वेबसाइड या ऐप पर जाने से वे ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके चलते शापिंग के दौरान भरोसेमंद ऐप या वेबसाइड से ही खरीदी करें।