
इंदौर। टाईकॉन एमपी-2025 का प्रमुख उद्यमिता सम्मेलन टाईकॉन एमपी 2025 31 अक्टूबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें 50 करोड़ का इन्वेसमेंट आने की संभावना है। इसमें उद्यमियों और इन्वेस्टर्स के बीच सीधे मीटिंग्स होंगी। कांफ्रेंस में शहर के तीन प्रमुख स्टार्टअप में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी शामिल होंगे।
इस साल कांफ्रेंस की थीम ‘ग्रोथ कैटेलिस्टस – लर्न, बिल्ड, लीड’ रखी गई है। 30 अक्टूबर को हैकथॉन – पिच सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई स्टार्टअप्स अपने आइडिया और प्रोजेक्ट पेश करेंगे। सावन लड्ढा, प्रेसिडेंट, टाई एमपी ने कहा कि इंदौर अब सेंट्रल इंडिया की इनोवेशन कैपिटल बन चुका है और टाईकॉन एमपी 2.0 इस गति को और मजबूत करेगा। टाईकॉन एमपी 25 में देशभर के इन्वेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स एक साथ आएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल 1,300 से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स, 40 से अधिक इन्क्यूबेटर्स और इनोवेशन हब्स सक्रिय हैं। इस साल अजय भगवत, अजय कपूर, अनुपम बंसल, अपूर्व रंजन शर्मा, अर्पित अग्रवाल, एनबसेकर दिनदयालन जैसे कई बड़े नाम शामिल हो रहे हैं, जिसमें शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के भी प्रांतों से इन्वेस्टर्स शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved