
इंदौर। यातायात पुलिस (Traffic police) के व्हाट्सएप (Whatsapp) हेल्पलाइन (helpline) नंबर पर कल मिली 11 शिकायतों में से एक शिकायत ऑटो, टैक्सी (auto and taxi) चालकों के मनमाने किराया वसूलने की है। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया है। 9 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। बीआरटीएस में गाड़ी चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और कारें रोड़ पर खड़ी करने संबंधी शिकायत भी मिली है। अब तक कुल 569 शिकायतें इस नंबर पर मिली है, जिसमें 542 का निराकरण कर दिया गया है।
20 भारी वाहनों से वसूले 1 लाख रुपए
नो इंट्री में भरी वाहनों के प्रवेश पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए 20 वाहनों पर जुर्माना लगाकर 1 लाख रुपये का समन शुल्क वसूला है। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर
त्यौहारों के मद्देनजर हालांकि यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों पर थोड़ी नरमी बरती जा रही है, फिर भी शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस नजर आ रही है, वहीं पीसीआर वैन भी लगातार प्रमुख मार्गों पर नजर आ रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति या होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved