img-fluid

बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज

October 19, 2025

छिंदवाड़ा। बच्चों (Children) की जान लेने वाले कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी (SIT) की जांच में सामने आया कि इस जहरीले सिरप की कभी लैब टेस्टिंग (Lab Testing) हुई ही नहीं। यानी बिना टेस्टिंग के ही सिरप बाजार में पहुंचा और मरीजों को पिलाया गया। सूत्रों के अनुसार, श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट के. माहेश्वरी ने पूछताछ में माना है कि कंपनी में लैब टेस्टिंग की बेहतर सुविधा मौजूद नहीं थी। कुछ ही दवाओं की औपचारिक जांच होती थी, जबकि कोल्ड्रिफ कफ सिरप को बिना परीक्षण सीधे बाजार में उतार दिया गया।


जांच में यह भी सामने आया कि ड्रग डिपार्टमेंट ने भी कंपनी की रेगुलर जांच नहीं की। वहीं, आरोपी माहेश्वरी करीब 18 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं और पिछले चार साल से श्रीसन फार्मा में पदस्थ थीं। एसआईटी ने जहरीला सिरप बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक रंगनाथन से भी पूछताछ की। जांच टीम उसे कुछ दिन पहले तमिलनाडु लेकर गई थी, जहां से साक्ष्य और दस्तावेज जुटाए गए। शुक्रवार शाम टीम वापस लौटी। बताया जा रहा है कि देर रात तक रंगनाथन और माहेश्वरी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

Share:

  • 'गबरू' बनेंगे सनी देओल, 68वें बर्थडे पर नई फिल्म का ऐलान; फर्स्ट लुक रिलीज

    Sun Oct 19 , 2025
    डेस्क। आज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपना 68वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस खास अवसर पर अभिनेता (Actor) की नई फिल्म (New Movie) की घोषणा हुई है, जिसके फर्स्ट लुक (First Look) में सनी पाजी प्रभावी अंदाज में नजर आ रहे हैं।   View this post on Instagram   A post shared by […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved