
पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में टिकट (Ticket) बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। सोमवार को राबड़ी देवी के आवास पर उस वक्त भावुक पल देखने को मिला, जब गया की बाराचट्टी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहीं उषा देवी (Usha Devi) टिकट कटने के बाद रोती हुई नजर आईं। टिकट नहीं मिलने से आहत उषा देवी सीधे राबड़ी आवास पहुंचीं और मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर रोने लगीं।
उषा देवी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे वह काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, “मैं 17 साल की उम्र से पार्टी की सदस्य हूं। चुनाव प्रचार के लिए बोधगया जाने से पहले मैंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने के लिए अपने गांव का दौरा किया था। खेसारी लाल और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के समर्पण और आश्वासन के बावजूद मुझे बोधगया निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला। मैं निराश हूं, लेकिन फिर भी तेजस्वी यादव और लालू यादव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव जी हमारे पिता के समान हैं। उन्होंने 2020 में भी मुझसे टिकट का वादा किया था और 2025 में भी मुझे नहीं मिला। उन्होंने कहा था कि तुम घबराओ नहीं, तुमको हम विधानसभा भेजेंगे। मैंने पार्टी के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। हम बस अभी भी कह रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव जी आप हमारे पिता तुल्य हैं, आप सब कुछ कीजिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved