लाहोर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के प्रमुख शहर लाहौर को फिर से दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है। एआरवाई न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा वैश्विक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डेटा में लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 274 पर पहुंच गया, जो इसे वैश्विक स्तर पर सबसे खराब स्थिति में रखता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग था। अल्लामा इकबाल टाउन में AQI 459, गुलबर्ग में 396, शादमान में 384, मॉडल टाउन में 362 और लाहौर एयरपोर्ट पर 398 रिकॉर्ड किया गया। शहर का औसत AQI 183 रहा, जो सामान्य लोगों के लिए ‘बीमार’ श्रेणी में आता है। हालांकि, अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि दिन चढ़ते ही हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हो सकता है।
पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने शहरवासियों से अनावश्यक बाहर घूमने-फिरने से परहेज करने की अपील की है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों से। इससे पहले, पंजाब सरकार ने लाहौर में अपना पहला एंटी-स्मॉग गन अभियान शुरू किया था, जो प्रदूषण के खिलाफ एक अहम पहल साबित हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, काहना इलाके में चलाए गए इस अभियान से वायु प्रदूषण 70 प्रतिशत तक कम हो गया।
बता दें कि 11 जनवरी को भी लाहौर को इसी तरह की विपदा का सामना करना पड़ा था, जब पाकिस्तान में वायु गुणवत्ता फिर से घातक स्तर पर पहुंच गई। उस समय AQI 529 तक जा पहुंचा, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में था, और लाहौर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य प्रदूषक PM2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तय सीमा से 35.6 गुना ज्यादा हो गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved