
नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (war) जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए ‘सही समय’ की बात कही और सहयोगी देशों से मॉस्को पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की अपील की। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कि जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हालिया घटनाक्रमों और शांति स्थापना के उद्देश्य से हो रहे कूटनीतिक प्रयासों पर चर्चा की।
अपनी पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कि मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। अब युद्ध को समाप्त करने की दिशा में सही समय आ गया है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हर अवसर का पूरा उपयोग किया जाए और रूस पर उचित दबाव बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि युद्ध शुरू करने वाले पक्ष पर दबाव ही समाप्ति की प्रमुख कुंजी है। इमैनुएल और मैंने सभी वर्तमान कूटनीतिक पहलुओं तथा साझेदारों के साथ हालिया संपर्कों पर विचार-विमर्श किया। समर्थन के लिए मैं कृतज्ञ हूं। हम निकट भविष्य में मुलाकात करने पर सहमत हो गए हैं।
यह बयान पिछले शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद आया है। ट्रंप ने बताया कि जेलेंस्की से अपनी चर्चा में उन्होंने दोनों पक्षों से संघर्षविराम की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों की जानें बचाना और रोजाना हो रही हजारों मौतों को रोकना है।
I spoke with President of France @EmmanuelMacron. Now is the right moment to push the situation toward ending the war, and the most important thing is to fully seize every opportunity and apply the right kind of pressure on Russia. Pressuring the one who started the war is the…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 20, 2025
ट्रंप ने आगे कहा था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और हमारी बातचीत बेहद सकारात्मक तथा मैत्रीपूर्ण रही। उन्हें युद्ध को तत्काल रोक देना चाहिए। आप युद्धरेखा के अनुसार ही आगे बढ़ें, चाहे वह कहीं भी हो। अन्यथा, यह अत्यंत जटिल हो जाएगा। आप इसे कभी समझ ही नहीं पाएंगे। युद्धरेखा पर ही रुकें और दोनों पक्ष अपने घर लौट जाएं, परिवारों के पास लौटें, हत्याओं का सिलसिला थमें, बस इतना ही पर्याप्त है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved