img-fluid

हिमाचल प्रदेश में हादसा, क्रैश लैंडिंग के दौरान पैराग्लाइडर महिला पायलट की मौत

October 21, 2025

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Hospice) में एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां की विख्यात बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट से कनाडा (Canada) रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला पायलट ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान पायलट धर्मशाला की धौलाधार पर्वत रेंज की त्रिउंड साइट पर पहुंच गई. जहां क्रैश लैंडिंग होने के कारण महिला पायलट की जान चली गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि बीड़ बिलिंग से 18 अक्टूबर को महिला पायलट ने उड़ान भरी थी. यह महिला पायलट सोलो फ्लाइंग करते हुए धौलाधार पर्वत के ऊपर पहुंच गई. जहां इस महिला पायलट की क्रैश लैंडिंग होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह महिला काफी समय से अपने साथी के साथ बीड़ में रह रही थी. यह पहले भी बीड़ बिलिंग से टेकऑफ कर चुकी थी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने टीम बना कर इस महिला की तलाश शुरू की.


एएसपी ने बताया कि जिस जगह पर महिला का शव मिला था. वहां से शव निकलने में रेसक्यू टीम को काफी दिक्कत हो रही थी. बाद में हैलीकॉप्टर की मदद से शव को धौलाधार की पर्वत से निकलकर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुचाया गया. उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. उन्होंने बताया उस महिला के साथी को भी हादसे की सूचना दे दी गई थी. साथ ही कनाडा एम्बेसी को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला का अंतिम संस्कार बीड़ बिलिंग में कर दिया जाएगा.

Share:

  • Record Diwali sales of ₹6 lakh crore, 87% of customers chose Swadeshi

    Tue Oct 21 , 2025
    New Delhi: The Confederation of All India Traders (CAIT) has released a report, according to which Diwali saw record-breaking sales. People purchased Indian goods in large quantities. Goods worth ₹5.40 lakh crore were sold, while services generated business worth ₹65,000 crore. This bumper Diwali sale reflects India’s economic strength and Swadeshi spirit. The Confederation of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved