
डेस्क: जोहो कंपनी (Zoho Company) तो बिजनेस सॉफ्टवेयर (Business Software) की दुनिया में राज करना शुरू कर चुकी है, अब वो डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के मैदान में उतर रही है. गूगल पे और फोनपे जैसे बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए जोहो जल्द ही जोहो पे (Zoho Pay) नाम का नया ऐप (New App) ला रही है. ये सिर्फ एक अलग ऐप नहीं होगा, बल्कि जोहो के मैसेजिंग ऐप Arattai में भी रहेगा. मतलब चैट करते करते पैसे भेजो या लो, बिना ऐप बदलने के. छोटे बिजनेस वाले और आम लोग दोनों इससे खुश हो जाएंगे.
जोहो पेमेंट्स टेक के सीईओ शिवरामकृष्णन ईश्वरन ने बताया कि इसका मकसद आसान, सुरक्षित और बिना रुकावट के ट्रांजेक्शन देना है. Arattai में इंटीग्रेट होने से चैट विंडो से बाहर निकले बिना ही काम हो जाएगा. जोहो पहले से बिजनेस पेमेंट्स और पॉइंट ऑफ सेल सॉल्यूशंस देती है. अब वो इस क्षेत्र में और गहराई तक जाना चाहती है.
ईश्वरन ने कहा कि उनका फिनटेक अप्रोच धीरे धीरे बढ़ने वाला है. पेमेंट्स से शुरू करके लेंडिंग, ब्रोकिंग, इंश्योरेंस और वेल्थटेक तक ले जाएंगे. जोहो पे के अलावा जोहो बिलिंग नाम से नया इनवॉइसिंग और सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट टूल भी आ रहा है. जोहो पेरोल को बैंकों से गहरा कनेक्ट कर रही है ताकि पेमेंट कलेक्शन से कैश फ्लो मैनेजमेंट और ऑटोमेटेड पेरोल तक सब कुछ एक जगह हो. लक्ष्य है एक जुड़ा हुआ फाइनेंशियल सिस्टम बनाना जो छोटे बिजनेस और उपभोक्ताओं दोनों के लिए काम करे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved