
गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) गिरोह का नाम चर्चा में है. मोदीनगर तहसील के कस्बा पतला नगर पंचायत (Town Patla Nagar Panchayat) की चेयरमैन रीता चौधरी के पति देवेंद्र चौधरी से गैंग के सदस्य ने ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगी है. आरोप है कि देवेंद्र चौधरी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया गया.
कॉलर ने दीवाली के बाद रकम देने के लिए कहा, अन्यथा गोली मारने की धमकी दी. जानकारी के अनुसार, व्यापारी देवेंद्र चौधरी दो बार अलग-अलग नंबरों से धमकी भरी कॉल्स प्राप्त कर चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए निवाड़ी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं और जांच में साइबर सेल को भी लगाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved